पंजाब में बड़ा हादसा, Highway पर बने 25 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिरा ट्राला
Edited By Kalash,Updated: 13 Feb, 2025 05:42 PM
![trailer fell from 25 feet high bridge on highway](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_42_275787329trailerfellfrombridge.j-ll.jpg)
यह हादसा इतना भयानक था कि ट्राले के 2 टुकड़े हो गए।
भुच्चो मंडी : स्थानीय बाईपास के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 25 फीट ऊंचे पुल से रामपुरफूल की ओर जा रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर पुल की दीवार तोड़ कर नीचे गिर गया। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्राले के 2 टुकड़े हो गए। इस दिल दहला देने वाले हादसे में इसे चमत्कार ही कहा जा सकता है कि किसी तरह का जानी नुकसान से बचाव रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 3 बजे ये हादसा हुआ। सुबह का समय होने के कारण सर्विस रोड पूरी तरह खाली थी जिस कारण बड़े जानी नुकसान से बचाव हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में केवल ड्राइवर ही था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here