Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jul, 2025 06:41 PM

एक कार के ट्रक से टकराने पर 3 युवक घायल हो गए। इस संबंध में एकत्रित जानकारी के अनुसार एक कार बीती रात अमृतसर-जालंधर बाईपास रोड पर जा रही थी।
बटाला (साहिल, योगी): एक कार के ट्रक से टकराने पर 3 युवक घायल हो गए। इस संबंध में एकत्रित जानकारी के अनुसार एक कार बीती रात अमृतसर-जालंधर बाईपास रोड पर जा रही थी। यह कार जब बाईपास रोड स्थित बोदे दी खुही चौक के पास पहुंची तो यहां एक ट्रक से इसकी टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप इसमें सवार 3 युवक घायल हो गए, जिनकी पहचान कार्तिक, साहिल और शिवम पुत्र बलदेव राज निवासी बटाला के रूप में हुई है। उधर, इस दुर्घटना की सूचना पाकर एंबुलैंस 108 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उक्त तीनों घायल युवकों को सिविल अस्पताल बटाला में उपचार हेतु भर्ती कराया। जबकि ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।