ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दें ध्यान! कहीं आप भी तो नहीं ...

Edited By Urmila,Updated: 02 Jun, 2025 04:07 PM

ticket checking campaign launched in trains

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा मई, 2025 महीने के दौरान कुल 42,322 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए जिनसे जुर्माने के तौर पर कुल 03.04 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल किया गया।

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि प्रधान कार्यालय द्वारा मई महीने में फिरोजपुर मंडल को टिकट चेकिंग द्वारा 2.79 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का टारगेट दिया गया था लेकिन मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ के सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत के फलस्वरूप निर्धारित टारगेट से 9 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया।

उन्होंने बताया कि मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की जाती है। इसके फलस्वरूप अप्रैल माह में 359 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 56 हजार से अधिक रुपये वसूल किये गए।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते कहा कि बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करना दंडनीय अपराध है इसलिए सभी रेलयात्री हमेशा वैध यात्रा टिकट के साथ सफर करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!