Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2023 05:49 PM

सी.आई.ए. स्टॉफ की टीम ने सूचना के आधार पर नाका लगा तीन आरोपियों को हैरोईन सहित गिरफ्तार किया है।
फिरोजपुर (मल्होत्रा) : सी.आई.ए. स्टॉफ की टीम ने सूचना के आधार पर नाका लगा तीन आरोपियों को हैरोईन सहित गिरफ्तार किया है। एस.आई. जजपाल सिंह ने बताया कि उनकी अगुवाई में टीम गश्त पर थी तो सूचना मिली कि करन, विशाल निवासी गाँधी नगर, सुमित उर्फ लाडी गांव लूंबड़ीवाला हैरोईन बेचने का काम करते हैं और इस समय वह कार में सवार हो सिटी से कैंट की ओर आ रहे हैं। एसआई ने बताया कि बाज वाला चौक पर नाका लगाया हुआ था तो एक्सयूवी गाड़ी में आ रहे उक्त तीनों को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उनसे 106 ग्राम हैरोईन मिली जिसकी कीमत करीब 53 लाख रूपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में पर्चा दर्ज करने के बाद उनसे और पूछताछ की जा रही है।