GST चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग शुरू करेगा यह जांच

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2023 10:45 PM

those who steal gst are not well now

जी.एस.टी. चोरी करने वालों के लिए सरकार का " अल्टीमेटम ", फर्जी जीएसटी बिल और फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के जरिए टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है।

लुधियाना (सेठी) : जी.एस.टी. चोरी करने वालों के लिए सरकार का " अल्टीमेटम ", फर्जी जीएसटी बिल और फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के जरिए टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम ने 16 मई मंगलवार से दो महीने के लिए जांच अभियान चलाया है। दरअसल कर चोरी करने वाले नए-नए तिकड़म भिड़ाते रहते हैं और इस कारण कर प्राधिकरणों को लगातार अपग्रेड होते रहना पड़ता है। इसमें फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के कई मामले सामने आने के बाद अब इन पर लगाम लगाने की तैयारी है, जिसके तहत इस बार सरकार ने यह नया स्पेशल अभियान चलाया है। जीएसटी चोरी रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने जीएसटी विभाग को सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसी के तहत 16 मई से देशभर में दो माह के लिए जांच अभियान फर्जी जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन के लिए शुरू की गई है। जीएसटी चोरों को पकड़ने के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जाकर दस्तावेजों की जांच करेंगे। 

कुछ लोग जीएसटी प्लेटफॉर्म पर फर्जी पंजीकरण कराने के बाद उसके आधार पर फर्जी रसीदों के सहारे आईटीसी के दावे करते हैं और किसी भी तरह की वास्तविक सेल परचेस की आपूर्ति के बगैर ही वे अपने खाते में फायदे की रकम जमा करा लेते हैं। वहीं संदिग्ध जीएसटी खातों और फर्जी बिल जारी करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!