Edited By Urmila,Updated: 11 Jun, 2023 06:34 PM

आम जनता औऱ पुलिस प्रशासन को विश्वास में लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जालंधर शहर को बंद करवाने में सहयोग करेंगे।
जालंधर : सरकारी नौकरियों पर जाली जाति प्रमाणपत्र बनवाकर नौकरी पर लगे और कुछ रिटायर हुए लोगों पर कार्रवाई करवाने हेतु तकरीबन डेढ़ महीने से मोहाली में पक्का मोर्चा लगाए प्रोफेसर हरनेक सिंह व उनके सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मोर्चे के साथ मीटिंग न किए जाने से गुस्साए लोगों ने 12 जून को पंजाब बंद किए जाने की कॉल दी है। पंजाब बंद का समर्थन करते हुए चेयरमैन राजकुमार राजू व अम्बेडकर सेना पंजाब प्रधान बलविंदर बुग्गा की अध्यक्षता में मीटिंग की गई जिसमें नैशनल वाल्मीकि सभा भारत के चेयरमैन सोनू हंस, उप चेयरमैन ऋषि सोंधी, प्रधान करण थापर, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक नाहर, महासचिव दलीप वडै़च, मीडिया प्रभारी विनोद नाहर, भगवान वाल्मीकि शक्ति क्रांति सेना के पंजाब प्रधान राजीव गोरा, बाबा संगत नाथ, बाबा चोलांग वाले, हरभजन लाल चोपड़ा, काकू अटवाल, राजन घई व अन्य भी मौजूद थे, ने फैसला लिया कि आम जनता औऱ पुलिस प्रशासन को विश्वास में लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जालंधर शहर को बंद करवाने में सहयोग करेंगे। राजकुमार राजू ने कहा क जब तक सरकार दलितों के हकों को मारने वाले जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती तब तक उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
इलैक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने पंजाब बंद की काल को दिया समर्थन

दलित संगठनों ने 12 जून को पंजाब बंद की जो काल दी है उसे शहर की इलैक्ट्रॉनिक्स मार्कीट ने पूर्ण समर्थन घोषित किया है। वाल्मीकि टाइगर फोर्स ऑल इंडिया तथा गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के नेताओं द्वारा संपर्क किए जाने पर इलैक्ट्रॉनिक्स मार्कीट फगवाड़ा गेट के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ दलित विद्यार्थियों को ना मिलने, जाली दस्तावेजों के आधार पर एस.सी. कोटे में नौकरियां या अन्य लाभ लेने तथा प्रशासन द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में 12 जून को पंजाब बंद की जो काल दी गई है, उसका सभी दुकानदार पूर्ण समर्थन करते हैं। इस संबंध में हुई बैठक के दौरान अजय खोसला, विक्की खोसला, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरप्रीत लाली, अमरदीप सिंह, मदन कुमार, अरविंदर सिंह, बलबीर सिंह इत्यादि मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here