Edited By Kamini,Updated: 14 Mar, 2025 04:11 PM

बैंक में बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। फिलहाल पुलिस द्वारा बैंक कर्मचारियों से पूछताछ व मामला की जांच की जा रही है।
लुधियाना : बैंक में बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि, बैंक में 3-4 अपराधी कैंची गेट काटकर अंदर घुसे और कम्प्यूटर, जेनरेटर बैटरी व राउटर स्विच चुरा कर फरार हो गए। इस दौरान चोरों द्वारा बैंक के रिकॉर्ड के साथ भी छेड़छाड़ की गई और बैंक में रखी तिजोरी का लॉक भी तोड़ने की कोशिश की गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना साहनेवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मनदीप सिंह निवासी थाना डेहलों गांव रानिया ने बताया कि वह सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की टिब्बा ब्रांच में काम करता है। चोरों ने 12-13 मार्च की मध्यरात्रि को बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस दौरान 3-4 चोर बैंक में घुसे थे। गनीमत रही इस दौरान चोर बैंक की तिजौरी काटने में कामयाब नहीं हुए। कर्मचारियो ने बताया कि जब वह दूसरे दिन सुबह बैंक में आए तो गेट कटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। फिलहाल पुलिस द्वारा बैंक कर्मचारियों से पूछताछ व मामला की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here