पंजाब में टिड्डी दल के हमले का खतरा, 4 जिलों में हाई अलर्ट जारी

Edited By Tania pathak,Updated: 13 Jul, 2020 02:57 PM

the threat of grasshopper attack in punjab high alert issued in 4 districts

कृषि अफसरों को हिदायतें जारी की हैं कि टिड्डी दल के संभावित हमले को देखते किसी भी अधिकारी को अग्रिम छुट्टी की नहीं दी जाएगी। छुट्टी वाले दिन भी आधिकारियों को दफ़्तरों में मौजूद रहने के लिए...

चंडीगढ़ /भवानीगढ़ (कांसल): देश के और राज्यों में नुक्सान करने के बाद राजस्थान के चूरू और हरियाणा के सिरसा से पंजाब की सरहद के साथ लगते इलाकों में टिड्डी दल का हमला किसी समय भी हो सकता है, जिस संबंधी सचिव कृषि और किसान भलाई विभाग के काहन सिंह पन्नू की तरफ से एक पत्र जारी करके बठिंडा, मानसा, बरनाला और संगरूर जिलों को चौकस किया गया है और जिले में गठित की टीमें को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये हैं।

locusts worry 4 cities on high alert

काहन सिंह पन्नू ने कृषि अफसरों को हिदायतें जारी की हैं कि टिड्डी दल के संभावित हमले को देखते किसी भी अधिकारी को अग्रिम छुट्टी की नहीं दी जाएगी। छुट्टी वाले दिन भी आधिकारियों को दफ़्तरों में मौजूद रहने के लिए कहा है। इस बारे संगरूर के मुख्य कृषि अफ़सर डा. जसविन्दर पाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि हवा की दिशा और उक्त जिलों की हद हरियाणा के साथ लगने कारण टिड्डी दल के संभावी हमले को रोकने के लिए कृषि विभाग की तरफ से सभी प्रबंध किये गए हैं।

why Tiddi Dal Came to India From Pakistan, know actual reason ...

पंजाब के पड़ोसी राजस्थान और हरियाणा में इस टिड्डी दल ने काफ़ी फसलों को नुक्सान पहुँचाया है। इसको मुख्य रखते हुए 4 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिससे टिड्डी दल के ऐसे किसी भी संभावित हमले पर काबू पाया जा सके और फसलों को ख़राब होने से बचाया जा सके। इस बारे आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि टिड्डी दल के आने /दिखाई देने या बैठने वाली जगह की जानकारी तुरंत कृषि विभाग को दी जाये। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!