रोती-बिलखती इन 2 बहनों की कहानी भावुक कर देगी आपको, तस्वीरों में देखे हालात...

Edited By Vatika,Updated: 09 Sep, 2023 11:53 AM

the story of these two crying sisters will make you emotional

घर को खाली कर सारा दिन समान के साथ बैठी दिखाई दी।

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर के नजदीकी गांव जापूवाल में इंसानियत को शर्मसार और मानवता के खिलाफ एक उदाहरण बनी घटना सामने आई है जहां दो बेबस बहनों को उनके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया और दोनों लड़कियों को बीती रात सडक़ पर रात गुजारनी पड़ी। हालांकि घर का मालिक घर से निकालने के आरोप से इंकार कर रहा है और कह रहा है कि गांव के लोगों की मौजूदगी में दोनों लड़कियां सारा समान खुद ही घर को खाली कर सारा दिन समान के साथ बैठी दिखाई दी।

PunjabKesari

मामला जब समाज सेवियों के संज्ञान में आया तथा सोशल मीडिया पर उठाया गया, तब प्रशासन हरकत में आया और देर रात तक फिर से पुलिस ने लड़कियों को घर में वापिस भेज दिया। जानकारी के मुताबिक नजदीकी गांव जापूवाल में भाग सिंह के मकान  में रहने वाली दो बहनों ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने मकान का किराया न मिलने के कारण घर से निकाल दिया जाता है और हमारा सामान सडक़ पर रख दिया। लड़कियों ने बताा कि उनके माता पिता सहित भाई का देहांत होने के कारण हम पर आर्थिक संकट है। जिस कारण किराया अदा नही किया जा सका था।

PunjabKesari

दूसरी ओर, जब मकान मालिक भाग सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि इन लड़कियों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और भाई की भी कुछ महीने पहले जनवरी में मृत्यु हो गई थी। और हमने लगभग 8 महीने का किराया लेना है। उन्हें और हमें घर की मरम्मत करनी है और उनकी सहमति से हमने गांव के लोगों के सामने घर खाली कर दिया है। लड़कियां किसी के बहकावे में आकर गलत आरोप लगा रही हैं। उधर, मामला क्रिश्चियन यूथ मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष लब्बा मसीह के ध्यान में आया तो उन्हें फेसबुक पर एक पोस्ट मिली, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की और देर रात धारीवाल थाने  की एस.एच.ओ. राजिंदर कौर ने घर के मालिक से बात की और लड़कियों को घर वापस ले आईं । लब्बा मसीह ने कहा कि कल रात दोनो बेसहारा लड़कियों को रात सडक़ पर काटनी पड़ी। मामला सुबह उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने दोपहर में लड़कियों  से संपर्क किया। लड़कियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और उनका कोई सहारा नहीं है. ऐसे में कोई धक्का नहीं देना चाहिए.।
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!