Edited By Vatika,Updated: 27 Jun, 2023 02:22 PM

जिन्हें आम आदमी क्लीनिक में परिवर्तित किया जाएगा।
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ग्रामीण डिस्पेंसरियों को आम आदमी क्लीनिक में बदलने की योजना बना रही है। इस समय ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत लगभग 550 सहायक स्वास्थ्य केंद्र (डिस्पेंसरी) कार्यरत हैं, जिन्हें आम आदमी क्लीनिक में परिवर्तित किया जाएगा।
इससे पहले सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में तब्दील कर दिया था, जिसके बाद फंड को लेकर केंद्र सरकार के सााथ विवाद हो गया था। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सभी सिविल सर्जनों को उन केंद्रों की सूची तैयार करने को कहा गया है, जिन्हें आम आदमी क्लीनिक में बदला जा सकता है।
सरकार की योजना हर बड़े जिले में 4 और छोटे जिले में 2 डिस्पेंसरियों को आम आदमी क्लीनिक में बदलने की योजना पर काम कर रही है। आपको बता दें कि पंजाब में पहले से ही 580 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। इन क्लीनिकों में 25 लाख मरीजों का इलाज किया जा चुका है और यहां 41 तरह के टेस्ट मुफ्त में किए जाते हैं।