शातिर चोरों के हौंसले बुलंद, सुनार की दुकान से सोने सहित नकद पर किया हाथ साफ

Edited By Radhika Salwan,Updated: 23 Jun, 2024 01:54 PM

the courage of the cunning thieves is high they made away with cash

होशियारपुर के सुनियारा बाजार में लूटपाट की घटना होने की खबर सामने आई है।

होशियारपुर, (वरिंदर पंडित): होशियारपुर के सुनियारा बाजार में लूटपाट की घटना होने की खबर सामने आई है। सुनियारा बाजार के साईं नाथ टंच नामक मराठी सुनार की दुकान में सोने, चांदी और नकद की डकैती हुई है।

मिली जानकारी और पीड़ित के मुताबिक, उसने सुबह 8:30 बजे दुकान खोली, जिसके बाद दो मोटरसाइकिल सवार सोना चेक कराने के लिए उसके दुकान में आए। मौका पाते ही चोरों ने उस पर हमला कर दिया और उसे टेप से बांध दिया। जिसके बाद वह 1 किलो  सोना, चांदी, 23 लाख रुपये कैश लेके और सीसीटीवी तथा डीवीआर लेकर फरार हो गए।

PunjabKesari

इस बारे में बात करते हुए डीएसपी सिटी अमर नाथ ने कहा कि इस दुकान का मालिक गांव गया है और उसके पीछे  दुकान के कारीगर के साथ लूटपाट की घटना घटी है। पीड़ित के बयानों के हिसाब से सारी बातें नोट कर ली गई हैं, मामले की जांच की जा रही है, यह देखना जरूरी है कि मामला संदिग्ध है या सच।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!