Edited By Urmila,Updated: 20 Jan, 2025 02:56 PM
पटियाला पुलिस ने तारी हत्याकांड के फरार आरोपी राजन धालीवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पटियाला पुलिस ने तारी हत्याकांड के फरार आरोपी राजन धालीवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पटियाला (बलजिंदर): पटियाला पुलिस ने तारी हत्याकांड के फरार आरोपी राजन धालीवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके पास से एक पिस्तौल और एक रिवाल्वर बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 9 मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को शहीद भगत सिंह चौक के पास एक पुलिस पार्टी तैनात थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि हत्या, हत्या के प्रयास व अन्य लूटपाट के मामलों में वांछित राजन धालीवाल किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और इस समय घड़ोली गेट श्मशानघाट के पास मौजूद है। पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे एक देसी पिस्तौल .315 व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके कब्जे से .32 बोर की रिवॉल्वर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई और खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल उससे बरामद हथियारों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि उसके किन गैंगस्टरों या गलत तत्वों से संबंध हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसे ये हथियार कहां से मिले और वह और कौन सी वारदातें करने की योजना बना रहा था।
आपको बता दें कि 12 जून 2024 को राजन धालीवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवतार सिंह उर्फ तारी की ईंटों और खतरनाक हथियारों से बेरहमी से पिटाई की थी और फिर उसे छत से घसीटकर नीचे गली में फेंक दिया था और उसकी हत्या कर दी थी। राजन के खिलाफ पहले से ही 9 मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here