Edited By Vatika,Updated: 30 Jun, 2021 06:13 PM

अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से बुधवार को ब्यास दरिया पर छापा मार कर वहां हो
ब्यासः अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से बुधवार को ब्यास दरिया पर छापा मार कर वहां हो रही अवैध माइनिंग का पर्दाफाश किया है।

अमृतसर पहुंचे सुखबीर बादल वहां से ही पत्रकारों को साथ लेकर ब्यास दरिया पर पहुंचे जहां बड़े स्तर पर माइनिंग की जा रही थी। सुखबीर ने आरोप लगाया कि यह माइनिंग अवैध तौर पर हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि यह जायज़ होती तो यहां मौजूद ट्रक चालक और अन्य लोग उन्हें देख कर न भागते। यह माइनिंग मुख्य हाईवे केवल एक किलोमीटर दूरी पर हो रही थी।
दरअसल गत दिवस एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें बताया गया था कि कैसे ब्यास दरिया पर अवैध माइनिंग चल रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुखबीर बादल यहां पहुंचे थे। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री और एम. पी. कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां पर पाईप लाईन डाल कर अवैध माइनिंग की जा रही है। जब माइनिंग करने वालों ने उनको देखा तो सभी यहां से फ़रार हो गए। मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं को पंजाब को लूटने की पूरी छूट दी हुई है। एक ट्रक में माइनिंग माफिया को 50 से 60 हज़ार रुपए का लाभ होता है। यह सब कुछ पुलिस और विभाग की मिली भुगत के साथ हो रहा है।