Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2023 03:13 PM

जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजनाला: स्थानीय शहर अजनाला के वार्ड नंबर 7 आदर्श नगर स्थित बाबा बुड्ढा पब्लिक हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक अर्जन साबरी नामक छात्र अजनाला के बाबा बुड्ढा पब्लिक हाई स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता था और स्कूल जाने के बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के अंदर खेल रहा था तो अचानक पंखे की तारों से उसे करंट लग गया, जिसे सरकारी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस मौके पर मृतक छात्र के माता-पिता ने स्कूल स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि करंट लगने के बाद स्कूल स्टाफ ने उसे काफी देर तक स्कूल में ही रोके रखा, जिससे उसकी मौत हो गई। अगर स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया होता तो शायद उसकी जान बच गई होती।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मैडम आरती ने बताया कि स्कूल में आधी छुट्टी थी, इस दौरान जब छात्र ने पंखे की साइड घुमाई तो उसे करंट लग गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे थाना अजनाला के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह ने बताया कि पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर गहनता से जांच कर रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।