Edited By Vatika,Updated: 28 Nov, 2023 04:08 PM

अब तक इस मामले में क्या किया गया है। बता दें कि सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए डेढ़ महीने का समय मांगा था
पंजाब डेस्कः जेलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मार्च 2023 में जारी इंटरव्यू पर हाईकोर्ट ने ADGP जेल को तलब किया है।
हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में सरकार ने कुछ नहीं किया, जिसके चलते कोर्ट अगली सुनवाई में ADGP जेल खुद पेश होकर बताएं कि अब तक इस मामले में क्या किया गया है। बता दें कि सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए डेढ़ महीने का समय मांगा था, लेकिन सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया, जिस कारण अब ADGP जेल को आदेश दिए गए है।