नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, मकानों पर चला पीला पंजा
Edited By Kalash,Updated: 15 May, 2025 02:32 PM

जिला पुलिस गुरदासपुर द्वारा आज गांव ढीढा सांसियां में नशा तस्करों के विरूद्व एक बड़ी कारवाई की गई।
गुरदासपुर (विनोद/हरजिंदर गोराया): जिला पुलिस गुरदासपुर द्वारा आज गांव ढीढा सांसियां में नशा तस्करों के विरूद्व एक बड़ी कारवाई की गई। जिस अधीन जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य की देखरेख में नशा तस्करों को दो मकान पर पीला पंजा चला कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य ने इस संबंधी मौके पर ही जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों के विरूद्व पुलिस के युद्व विरूद्व नशे अधीन यह कारवाई की गई है तथा यह क्रम लगातार जारी रहेगा। उन्होने बताया कि नशा तस्करी के लिए बदनाम गांव ढीढा सांसियां में कुछ नशा तस्करों को कई बार समझाया गया था कि वह शराब व नशों की तस्करी का अवैध धन्धा बंद कर दें। परंतु उसके बावजूद उन्होने यह धन्धा जारी रखा। उन्होने कहा कि इस संबंधी पुलिस जीरा टालरैंस पर काम कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here