Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2022 01:42 PM

पंजाब के पटियाला में स्थिति काफी तनावपर्ण हो गई है।
पटियालाः पंजाब के पटियाला में स्थिति काफी तनावपर्ण हो गई है। दरअसल, शिव सेना की तरफ से खालिस्तान मुर्दाबाद के मार्च का ऐलान किया गया था, जिसे रोकने के लिए निहंग सिख सड़कों पर उतर आए। इस को लेकर शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एस.पी. सिटी हरपाल सिंह, डी. एस.पी. सिटी-1अशोक कुमार और सिटी -2 मोहित अग्रवाल और डी.एस.पी नाभा राजेश छिब्बर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
ताजा जानकारी के अनुसार दोनों हिंदू -सिख संगठन आमने -सामने हैं और दोनों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थराव किया जा रहा है। पुलिस की तरफ से सिख संगठनों को मॉल रोड और हिंदू जत्थेबंदियों को काली माता मंदिर सामने रोका हुआ है और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। माहौल और बिगड़ता देख प्रर्दशनकारियों को पीछे करने के लिए पुलिस की तरफ से हवाई फायर भी किए गए।