भंडारे को लेकर ब्यास के लिए चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

Edited By swetha,Updated: 07 May, 2019 08:50 AM

special train for beas

उत्तर रेलवे ने डेरा ब्यास में इसी सप्ताह शुरू होने वाले भंडारों के दौरान बढऩे वाली भीड़ के मद्देनजर हजरत निजामुद्दीन, सहारनपुर, मदार और भगत की कोठी स्टेशनों से स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पैशल ट्रेनों का शैड्यूल इस प्रकार है।

 जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे ने डेरा ब्यास में इसी सप्ताह शुरू होने वाले भंडारों के दौरान बढऩे वाली भीड़ के मद्देनजर हजरत निजामुद्दीन, सहारनपुर, मदार और भगत की कोठी स्टेशनों से स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पैशल ट्रेनों का शैड्यूल इस प्रकार है। 

04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पैशल : 04011 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पैशल (01 फेरा) 23 मई को सायं 7.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 4.50 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04012 ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पैशल (01 फेरा) 26 मई को सायं 7.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 4.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसमें 17 जनरल कोच लगाए गए हैं। यह स्पैशल ट्रेन रास्ते में नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पैशल ट्रेन  : 04917 सहारनपुर-ब्यास अनारक्षित स्पैशल (02 फेरा) 10 मई व 24 मई को सहारनपुर से रात्रि 8.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन तड़के 3 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पैशल (2 फेरा) 12 मई व 26 मई को ब्यास से सायं 4.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। 18 जनरल कोच वाली स्पैशल ट्रेन जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09631/09632 मदार-ब्यास-मदार स्पैशल ट्रेन  : 09631 मदार-ब्यास स्पैशल (02 फेरा) 10 व 24 मई को मदार से सुबह 8.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन तड़के 2.55 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09632 ब्यास-मदार स्पैशल (02 फेरा) 12 व 26 मई को ब्यास से सायं 07.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे मदार पहुंचेगी। 2 वातानुकूलित 3 टीयर, 10 शयनयान श्रेणी, 6 जनरल और 2 दिव्यांग कोचों वाली यह स्पैशल ट्रेन किशगढ़, जयपुर जंक्शन, गांधी नगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और हिसार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

04833/04834 भगत की कोठी-ब्यास-भगत की कोठी स्पैशल ट्रेन  : 04833 भगत की कोठी-ब्यास स्पैशल (01 फेरा) 15 मई को सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04834 ब्यास-भगत की कोठी स्पैशल (01 फेरा) 17 मई को ब्यास से सायं 7.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 2.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसमें 2 वातानुकूलित 3 टीयर, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 6 जनरल कोच, 2 दिव्यांग कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन रास्ते में जोधपुर, पीपर रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड़ मूंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और बङ्क्षठडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!