Edited By Vatika,Updated: 29 Mar, 2025 12:18 PM

इसके अधिकतर डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा लापरवाही दिखाते हुए पावर काॅम विभाग के
लुधियाना (खुराना): पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों ने मार्च महीने के दौरान विभाग के 17675 डिफाल्टर उपभोक्ता पर विभागीय बिजली गिराते हुए 79.25 करोड रु. के बकाया खड़े बिजली के बिलों की रिकवरी करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही पिछले लंबे समय से बकाया खड़े बिलों की रिकवरी करने संबंधी बड़े टारगेट दिए गए हैं। जिसमें चीफ इंजीनियर द्वारा सख़्त लफ्जों में निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बिजली विभाग के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह की नरमी न दिखाई जाए क्योंकि इससे पहले पावरकॉम द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बकाया खड़े बिल जमा करवाने के लिए कई बार अपील की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को गहरी नींद से जगाने के लिए वार्ड स्तर पर कैंप लगाने सहित मीडिया के मार्फत जागरूक करने के प्रयास किए गए।
पंजाब केसरी संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा कि पावर कॉम विभाग द्वारा डिफॉल्ट उपभोक्ताओं को कुछ लंबे समय से बिजली के बकाया खड़े बिल जमा करवाने के लिए कई बार अपील की गई, लेकिन बावजूद इसके अधिकतर डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा लापरवाही दिखाते हुए पावर काॅम विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई अपील को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया। अब सरकारी खजाने की हालत सुधारने के लिए ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन होना जरूरी है और विभाग द्वारा आने वाले दिनों में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।