Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2025 11:09 AM

"पंजाब केसरी" में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी
लुधियाना (राज): कई केसों में नामजद युवक को आर्म लाइसैंस मिलने का खुलासा और साऊथ सिटी इलाके में हवाई फायरिंग करने वाले युवकों की "पंजाब केसरी" में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद संज्ञान लेते हुए अब लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस बड़े एक्शन की तैयारी है। हथियारों के दुरुपयोग को रोकने के लिए और गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऐसे लोगों के लाइसैंस रद्द करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
सबसे पहले एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने हत्या के केस में नामजद एक हत्यारोपी का आर्म लाइसैंस रद्द किया है और सभी थानों को ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है, जिनके खिलाफ केस दर्ज है और उनका आर्म लाइसैंस बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक सन 2023 में थाना पी.ए.यू. में आरोपी सुरज कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था। उसमें सूरज ने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हालांकि, उसने वारदात में अवैध हथियार का इस्तेमाल किया था जोकि पुलिस ने रिकवर कर लिया था लेकिन केस की जांच में सामने आया था कि आरोपी सूरज कुमार ने आर्म लाइसैंस बनाया हुआ है।
उसका लाइसैंस नंबर 7163/सी.पी./एल.डी.एच.एच./पी.ए.यू./दिसंबर-2021 है जोकि 2021 में बना था और 2026 तक वैलिड है। संबंधित थाने ने इसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर को भेजी थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने उक्त लाइसैंस को रद्द कर दिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए ए.सी.पी. (लाइसैंसिंग) राजेश शर्मा ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशों पर ऐसे लोगों की लिस्टें तैयार की जा रही हैं। आने वाले समय में यह प्रक्रिया ओर तेज कर दी जाएगी।