'लौंग इलायची' फेम गायिका मन्नत नूर हुई Kidnap ! जानें पूरी सच्चाई

Edited By Vatika,Updated: 14 Aug, 2020 09:45 AM

singer mannat noor became kidnap

''लौंग इलायची'' फेम गायिका मन्नत नूर सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहती है। हाल ही में उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने ख़ास प्रशंसकों के लिए शेयर की है,

जालंधर: 'लौंग इलायची' फेम गायिका मन्नत नूर सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहती है। हाल ही में उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने ख़ास प्रशंसकों के लिए शेयर की है, जिसमें उसने एक संदेश दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MANNAT NOOR (@mannatnoormusic) on Aug 12, 2020 at 4:14am PDT



इस वीडियो में उसने बताया है कि' कोई ऐसा व्हाट्सएप्प ग्रुप है, जो मेरी एक तस्वीर सांझी कर रहा है, जिसमें मैं अपनी बहन के साथ नज़र आ रही हूं। जिसके साथ लिखा जा रहा है कि इन लड़कियां को किडनैप किया गया है। 'मन्नत नूर ने बताया कि जब मुझे यह ख़बर मिली तो मुझे बहुत बुरा लगा कि कैसे लोग झूठी अफ़वाह फैलाते हैं। उसने कहा कि बहुत जल्द पता लग जाएगा कि इस बुरी हरकत के पीछे कौन है।

PunjabKesari

पता नहीं लोगों को ऐसी झूठी अफ़वाह फैला कर क्या मिलता है? मन्नत नूर ने कहा कि 'मैं और मेरी बहन ठीक -ठाक अपने घर में ही है। बता दें कि मन्नत नूर पंजाबी संगीत जगत की नामी गायिका है। वह पंजाबी फ़िल्मों में भी कई सुपर हिट गीत गा चुकी है। मन्नत नूर का गाया गीत 'लौंग इलायची' काफ़ी मशहूर हुआ है। इस गीत को एमी विर्क और नीरू बाजवा पर फ़िलमाया गया था। इस गीत ने वर्ल्ड वाइड कई रिकार्ड कायम किए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!