‘हाथी-घोड़ा पालकी, जय श्री बावा लाल जी’ के जयघोषों से गूंजा लुधियाना

Edited By Updated: 21 Jan, 2017 12:21 PM

shri bawa lal 662 birth anniversary

योगीराज सत्गुरु श्री बावा लाल जी के 662वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर न्यू शिवाजी नगर स्थित श्री बावा लाल दयाल मंदिर के सेवक व कथावाचक पंडित राजिंद्र शर्मा, मंदिर कमेटी के सदस्यों व गुरु भक्तों के सहयोग से श्री ध्यानपुरा धाम बटाला के गद्दीनशीन महंत...

लुधियाना (वर्मा): योगीराज सत्गुरु श्री बावा लाल जी के 662वें अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर न्यू शिवाजी नगर स्थित श्री बावा लाल दयाल मंदिर के सेवक व कथावाचक पंडित राजिंद्र शर्मा, मंदिर कमेटी के सदस्यों व गुरु भक्तों के सहयोग से श्री ध्यानपुरा धाम बटाला के गद्दीनशीन महंत श्री श्री 1008 राम सुंदर दास महाराज के आशीर्वाद से आज दरेसी मैदान से विशाल रथयात्रा निकाली गई। 


देश-विदेश से श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर महंत राम सुंदर दास जी का आशीर्वाद प्राप्त करके नंगे पांव चलते हुए सत्गुरु बावा लाल दयाल जी के रथ को खींचा। पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल हुए। रथयात्रा मार्ग को खूबसूरत रंग-बिरंगी लाइटों, रंगोली व स्वागती गेटों से सजाया गया था। मंदिर के राजिंद्र शर्मा, सुरेंद्र चोपड़ा, पवन डाबर, राजिंद्र पराशर, सिकंदर लाल, राहुल वाही, प्रदीप वर्मा, राम दत्त, प्रदीप भाटिया, बॉबी चोपड़ा, नरेश अरोड़ा, अजय मल्होत्रा, साजन, हनी, मेहता, विजय चावला, बिट्टू भाटिया, अश्विनी टैनी, ओम प्रकाश परूथी आदि ने ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। 


रथयात्रा मार्ग को गंगाजल व झाड़ू लगाकर साफ किया गया। वहीं यात्रा से पहले गुरु कृपा संकीर्तन मंडल के चरणजीत ढींगरा व बावा लाल दयाल महिला संकीर्तन मंडल की सदस्यों द्वारा गाए ‘आता रहूंगा बावा लाल जी दरबार पे तेरे अपना सर झुकाने को, सौ जन्म भी कम हैं सत्गुरु तेरा कर्ज चुकाने को’ पर दरेसी मैदान में श्रद्धालु मस्ती से झूमने लगे। 


दरेसी मैदान से दोपहर 3 बजे यात्रा शुरू होकर गिरिजाघर चौक, घंटाघर चौक, चौड़ा बाजार, सर्राफा बाजार, घास मंडी चौक, चौड़ी सड़क, डिवीजन नंबर-3 चौक, बाबा थान सिंह चौक, गुरुद्वारा छठी पातशाही से होती हुई न्यू शिवाजी नगर स्थित श्री बावा लाल दयाल मंदिर में महाआरती के साथ सम्पन्न हुई।


महंत राम सुंदर दास जी महाराज का दरेसी पहुंचने पर शहर की धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित गुरु सेवकों ने पुष्प वर्षा व पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से सजे भव्य रथ पर सवार होकर महाराज ने रहमतों की बरसात की व श्रद्धालुओं को दर्शन देकर निहाल कर दिया। हाथी घोड़ा पालकी, जय श्री बावा लाल जी के जयकारों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही थी।


गमसा गारमैंट्स मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग एंड सप्लायर एसोसिएशन के चेयरमैन राम कृष्ण, प्रधान नरिंद्र कुमार नरिंद्र इंटरनैशनल सुंदर नगर ने परिवार सहित गमसा के सदस्य व श्री बावा लाल दयाल स्टील इंडस्ट्री के बिट्टू भाटिया ने परिवार सहित बावा लाल जी व महंत राम सुंदर दास महाराज की महाआरती की। रथयात्रा में हाथी, घोड़े, सुंदर झांकियां, रंगोली व स्वागती गेटों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों के भंडारे लगाए। 


रथयात्रा में सुरिंद्र डाबर, प्रवीन बांसल, राकेश पांडे, गुरदेव शर्मा देबी, सिमरजीत सिंह बैंस, विपन सूद काका, राजीव ढिल्लों व भारत भूषण आशू ने महाराज से आशीर्वाद लिया। पंडित राजिंद्र बजरंगी, शेखर, सागर, हनी मेहता, गुलशन, विजय वर्मा, विजय वढेरा, बुद्धिश्वर भारद्वाज, अनिल भाटिया, जोङ्क्षगद्र पाल नीटा, राजेश प्रभाकर, विजय चोपड़ा, विनय महाजन, अशोक कुमार, लाली कपूर, बूटी राम, विनोद सोबती, दीपक चोपड़ा, अजय बजाज, अविनाश सिक्का, शाम सुंदर मल्होत्रा, दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला, दविंद्र सिंह जग्गी आदि उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!