Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2023 12:04 PM

पंजाब के जिला फ़रीदकोट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
फ़रीदकोट (राजन): पंजाब के जिला फ़रीदकोट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां नवविवाहित दंपत्ति ने जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी लगभग अढ़ाई माह पहले ही हुई थी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय टीचर कालोनी निवासी लगभग 25 वर्षीय सोनू व उसकी पत्नि शहनाज़ अपने परिवार के साथ ही रहते हैं और 9 जनवरी की रात को खाना खाकर कमरे में सोने के लिए चले गए थे। 10 जनवरी को सुबह जब सोनू के भाई ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो शहनाज ने दरवाजा खोला और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। जिसके बाद उसके परिजनों ने जब भीतर जाकर देखा तो सोनू भी बेहोश पड़ा था।
इसके पश्चात परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस संबंध में जांच अधिकारी ए.एस. आई इकबाल चंद ने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिए हैं। इसके पश्चात जांच में अगर कुछ और तथ्य सामने आते है तो उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।