Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Nov, 2023 10:40 PM

थाना सदर के अंतर्गत पड़ते गांव खुखराना के एक स्कूल अध्यापक को पंचायत में ही मारपीट करने के मामले में 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मोगा (आजाद) : थाना सदर के अंतर्गत पड़ते गांव खुखराना के एक स्कूल अध्यापक को पंचायत में ही मारपीट करने के मामले में 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में कथित आरोपियों अंग्रेज सिंह, कुलदीप सिंह, अमन सभी निवासी गांव खुखराना के खिलाफ मारपीट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव खोखर ने कहा कि वह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुखराना में अध्यापक तैनात है, गत 8 नवम्बर को गांव के स्कूल में बिल्लों के संबंध में पंचायत एकत्रित हुई थी।
इसी दौरान कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके मेरे साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इस तरह उन्होंने मेरी ड्यूटी में बाधा डाली, जिस पर लोगों ने मुझे बड़ी मुश्किल से उनके चंगुल से छुड़वाया। मैंने पुलिस को शिकायत की। जांच अधिकारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं, गिरफ्तारी बाकी है।