Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2022 10:49 PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा, मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी आज अमृतसर अटारी वाघा सीमा में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पहुंचे।
अमृतसर (सागर): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खरा, मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी आज अमृतसर अटारी वाघा सीमा में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पहुंचे। इस मौके पर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बर्जुगों व दिव्यांग लोगों की सहुलियत के लिए एक इलेट्रिक कार भेंट की।
इस मौके चेयरमैन श्री खरा व डी.आई.जी. बी.एस.एफ. संजय गौर ने इस इलेट्रिक कार में बैठ चैक पोस्टर, जीरो प्वांइट व बी.एस.एफ. म्यूजियम का दौरा कर विभिन्न युद्दों व शहीदों की शहादत की डाक्यूमेंट्री देख इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री खरा ने कहा कि उन्हें वाघा बार्डर पर आकर सदैव बहुत अच्छा महसूस होता है। देशभक्ति की भावना को और अधिक गहरा होने का अवसर इस जगह आ कर मिलता है। इस अवसर पर श्री खरा ने बीएसएफ के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें फल व मिठाईयां भेंट की। एस.बी.आई. के एम.डी. अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि आज वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देख उनमें देशभक्ति की भावना और बढ़ गई है।

इस मौके बी.एस.एफ. के डी.आई.जी. संजय गौर ने उनको वाघा बॉर्डर से संबंधित एग्जिबिशन हॉल और बाकी चीजों की जानकारी दी और साथ ही आए हुए सब अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट का सम्मानित भी किया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में एस.बी.आई. के डिप्टी मैनेजिंग डायरैक्टर सुभराता बिश्वास, चंडीगढ़ सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर विनोद जैसवाल व टू-आई-सी डी.आई.जी. बी.एस.एफ. आनंतराम शर्मा के साथ एस.बी.आई. का समूह स्टाफ भी विशेष रूप से मौजूद था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here