Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2020 05:02 PM
राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास में सभी सत्संग मार्च और अप्रैल महीने के लिए बंद कर दिए गए है
जालंधरः राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास में सभी सत्संग मार्च और अप्रैल महीने के लिए बंद कर दिए गए है और इसके साथ ही सभी सत्संग घरों में वीरवार को होने वाले सत्संग भी स्थगित किए गए है। सत्संग घरों में अब सिर्फ रविवार को ही सत्संग होंगे।
डेरा मुखी बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लो की ओर से सभी सत्संग घरों को निर्देश दिए गए है। साथ ही डेरा ब्यास में होने वाली हर प्रकार की सेवा बंद कर दी गई है। डेरे की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस के चलते उठाया गया है तांकि संगत को किसी तरह से इससे नुक्सान न पहुंचे।
डेरा ब्यास के 5 और 8 नंबर गेट भी सील कर दिए गए है और केवल मात्र 4 नंबर गेट खोला गया है, जिसमें डेरे में आने वाली संगत का मेडिकल जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। सभी जत्थे को डेरे में आने से कुछ समय के लिए रोक लगाई गई है।