बहनों को पेपर दिलाने जा रहे भाई की दर्दनाक मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Mar, 2018 08:22 AM

road accident

अपनी चचेरी बहनों को स्कूल छोडऩे जा रहे नौजवान की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से दर्दनाक मौत होने का समाचार है जबकि छात्राओं को मामूली चोटें लगी हैं। जानकारी के अनुसार कड़ाल कलां निवासी शुभम कुमार सन्नी (22) पुत्र तरसेम सिंह अपने चाचा की बेटी रमनदीप...

कपूरथला (मल्ली): अपनी चचेरी बहनों को स्कूल छोडऩे जा रहे नौजवान की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से दर्दनाक मौत होने का समाचार है जबकि छात्राओं को मामूली चोटें लगी हैं। जानकारी के अनुसार कड़ाल कलां निवासी शुभम कुमार सन्नी (22) पुत्र तरसेम सिंह अपने चाचा की बेटी रमनदीप कौर व रूपिन्द्र कौर जो 10वीं के पेपर देने जा रही थी, को अपने मोटरसाइकिल (पी.बी. 09. एल. 2518) पर बैठाकर टिब्बा (सुल्तानपुर) स्थित सैकेंडरी स्कूल छोडऩे जा रहा था। वे जब जब खैड़ा दोना दाना मंडी के पास स्थित मट्टू ढाबे नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्राली चालक जो एक और ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक कर रहा था, से भयानक टक्कर हुई।PunjabKesari
इस दौरान मोटरसाइकिल के पीछे बैठी दोनों छात्राएं कच्ची जगह पर गिरने के कारण मामूली चोटों का शिकार हुईं जबकि शुभम कुमार पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली चालक गांव बीबड़ी निवासी लखविन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह बताया जाता है जो मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे एस.एच.ओ. सर्बजीत सिंह, भुलाण चौकी के इंचार्ज हरजीत सिंह ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला भेज दिया व ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ शुभम के परिजन अंग्रेज सिंह के बयानों पर धारा-279, 337, 427, 304ए के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर-ट्राली चालक पुलिस की गिरफ्त से दूर था।PunjabKesari
बीमार माता-पिता का एकमात्र सहारा था शुभम
मृतक शुभम कुमार सन्नी जो 12वीं कक्षा पास था, मैकेनिकल ट्रेड से आई.टी.आई. कर नतीजे का इंतजार कर रहा था। एक बहन के इकलौते भाई शुभम जो बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा था, ने सप्ताह पहले ही अपनी बड़ी बहन का विवाह किया था व अब रोजगार की तलाश में था। जवान पुत्र की मौत पर उसके बुजुर्ग माता-पिता जो अक्सर ही बीमार रहते हैं, के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पूर्व सरपंच मुनीश कुमार व अन्य मौके पर उपस्थित सगे-संबंधियों ने बताया कि होनहार शुभम की मौत से बूढ़े माता-पिता का सहारा छिन गया है। उसकी नवविवाहित बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम के उपरांत आज शाम मृतक शुभम का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!