बड़ी वारदात: रिटायर आर्मी कैप्टन तेजधार हथियारों से Murder, फैली सनसनी

Edited By Kamini,Updated: 20 Nov, 2023 07:16 PM

retired army captain s murder

गांव मिरजेके में एक रिटायर आर्मी कैप्टन पर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है।

फिरोजपुर: गांव मिरजेके में एक रिटायर आर्मी कैप्टन पर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार बदमाश लूट की नीयत से घर में घुसे थे। मृतक रिटायर आर्मी कैप्टन की पहचान जगजीत सिंह (उम्र 62) के रूप में हुई है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के जीजा ने बताया कि वह एक शादी समारोह में गए थे और धोबी को प्रैस करने के लिए कपड़े दे गए थे। लेकिन मृतक जगजीत न तो सुबह दूध लेने गया और न ही कपड़े लेने गया। इसी बीच जब धोबी कपड़े लेकर कोठी में पहुंचा तो वह देखकर हैरान रह गया। उसने देखा कि कैप्टन का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था। 

उसने शोर मचा कर लोगो को बताया और पुलिस को इस संबंधी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना को देखकर लगता है आोरपी लूट की नीयत से घर में घुसे होंगे। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी ऐंगल से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!