Edited By Kalash,Updated: 17 Jul, 2023 04:05 PM

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा है
पंजाब डेस्क : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा है। इस पत्र उन्होंने पंजाब में आई बाढ़ के कारण हुए नुक्सान की भरपाई के लिए एडिशनल फंड जारी करने के संबंध में लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि पंजाब में आई बाढ़ ने जिंदगियां तबाह कर दी हैं और सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं, जिस कारण परिवार बेघर हो गए हैं। पंजाब के एक तिहाई से अधिक क्षेत्रों में लोग बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हो गए हैं। उन्होंने लिखा कि व्यवसाय ठप हो गए हैं, दुकानें और घर नष्ट हो गए हैं, दुधारू जानवर मर गए हैं इसके साथ ही 4 लाख हेक्टेयर से अधिक उपजाऊ भूमि नष्ट हो गई है। पीड़ितों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल और अन्य बुनियादी जरूरतें प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता की तत्काल आवश्यकता है।
राजा वड़िंग ने मांग की है कि लगभग 5 लाख एकड़ में फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं जिससे किसान भाईचारे को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि प्रभावित किसानों को कम से कम 50000 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। इस दौरान घायल लोगों को 5 लाख प्रति व्यक्ति व जिनके परिवार इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उनके परिवारों को 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति दिए जाएं। जिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है उन्हें 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। जिनके पशु इस प्राकृतिक आपदा में मरे हैं उनके मालिकों को 50,000 रुपए दिए जाए। राज्य में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पुलों, स्कूलों, अस्पतालों आदि सहित बुनियादी ढांचे की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए भी वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि इन सभी कार्यों को अंजाम देने और लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए पंजाब को केंद्र से करीब 10 हजार करोड़ रुपये की मदद की जरूरत है। राजा वड़िंग ने कहा कि केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता की मामूली राशि अलॉट की है। उन्होंने लिखा कि बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 218 करोड़ पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने गवर्नर से कहा कि पंजाब के किसानों को मुआवजा देने और बाद पीड़ितों के पुनर्वास के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एन.डी.आर.एफ.) प्रधान मंत्री राहत कोष और भारत कंटीजेंसी फंड से पैसे जारी करने की अपील केंद्र सरकार से करें। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए जल्द से जल्द फंड जारी करें ताकि कीमती जानों को बचाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार को बाकि रहते बजट खर्चो को प्राथमिकता देने के लिए आपातकालीन सत्र बुलाने और मौजूदा बाढ़ के नुक्सान को कम करने के लिए विधानसभा को जवाबदेह बनाने के लिए समर्पित फंड बनाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here