Edited By Kalash,Updated: 09 Jul, 2025 12:31 PM

जानकारी हासिल कर रही है कि ये दोनों कहां के रहने वाले है।
फिल्लौर (भाखड़ी): रेलवे लाईन के नजदीक मोटरसाइकिल खड़ा कर व्यक्ति और औरत ने चलती ट्रेन के आगे आकर की खुदकशी। प्राप्त सूचना के अनुसार रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज थानेदार प्रेम नाथ ने बताया कि फिल्लौर से जालंधर की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन के नजदीक एक महिला जिसकी आयु 45-46 वर्ष और एक व्यक्ति जिसकी आयु 52-53 वर्ष के करीब है दोनों दोपहर 3 बजे के करीब एक मोटरसइकिल पर सवार होकर रेलवे लाइनों के नजदीक पहुंचे जहां उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ा कर अमृतसर की तरफ जाने वाली ट्रेन के आगे खड़े होकर खुदकुशी कर ली।
खुदकुशी करने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल रहा। रेलवे लाइनों के नजदीक जो मोटरसाइकिल मिला है उस पर पी.बी.-91-5624 नंबर लिखा हुआ है जिसकी आर.सी. पर नरिंदर सिंह निवासी प्रताप नगर लुधियाना का नाम लिखा हुआ है। पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है कि ये दोनों कहां के रहने वाले है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here