Railway ने कुछ इस तरह दी सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमन सिंह को श्रद्धांजलि

Edited By Vatika,Updated: 15 Aug, 2024 01:45 PM

railway paid tribute to captain anshuman singh who was martyred in siachen

रेलवे की तरफ लुधियाना डीजल शैड के एक डीजल इंजन का नाम सियाचिन में शहीद हुए

लुधियाना( गौतम ) : रेलवे की तरफ लुधियाना डीजल शैड के एक डीजल इंजन का नाम सियाचिन में शहीद हुए  पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमन सिंह के नाम पर रखा गया है। यह देश के लिए शहीद होने वाले कैप्टन को श्रदाजलि है, जिससे लोगों को शहीदों के प्रति जागरूक करने का प्रयास है । फिरोजपुर डिवीजन के लुधियाना स्थित डीजल शैड के इंजन नंबर डब्ल्यूडीपी4बी लोकोमोटिव नंबर 40005 को तुगलकाबाद शैड की तरफ से  शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के  नाम से तैयार किया गया । इस डीजल इंजन को कुछ समय पहले ही शमिल किया गया था । जो कि अब विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन लेकर जा रहा है।  रेलवे विभाग की तरफ से नालंदा विश्वविद्यालय के नाम पर भी इंजन का नाम रखा गया है । रेलवे की तरफ से शहीदों, स्मारक, स्वंतत्रता सेनानियों व प्रसिद्ध शखस्यितों के नाम पर इंजनों का नाम रखा जाता था ।

सियाचिन ग्लेशियर में 17 हजार फुट की ऊंचाई पर थे तैनात 
शहीद कैप्टन मूल रूप से यूपी के देवरिया के रहने वाले थे । कैप्टन अंशुमन  17 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित  सियाचिन ग्लेशियर में ऑपरेशन मेघदूत के चलते वहां मेडिकल अफसर के रूप में डयूटी पर थे तो 19 जुलाई 2023 को चंदन ड्रापिग जोन में भारतीय सेना के टैंट में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और तेज हवा के कारण  कई टेंट आग की चपेट में आ गए । निकट ही फाइबर ग्लास हट में फंसे लोगों को देख कर वह खुद का रोक नहीं सके । हलाकि वह मेडकिल अफसर थे , लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना ही जवानों को बचाने में जुट गए । बचाव के दौरान मेडिकल इंवेस्टीगेशन शेल्टर से उन्होंने मेडिकल उपकरणों व अन्य सामान को बचाने के साथ साथ तीन सेना के जवानों को भी बाहर निकाला, लेकिन खुद बुरी तरह से झुलस गए । इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उन्हें चंडीगढ लाया गया ।  वह चंडीगढ में इलाज के दौरान शहीद हो गए ।  घटना से करीब 15 दिन पहले ही वह सियाचिन में डयूटी पर गए और घटना से करीब 5 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी । 18 जुलाई को उन्होंने अपनी पत्नी से लंबी बातचीत की, लेकिन अगले ही दिन उनके परिवार को उनके शहीद होने की सूचना मिली । राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने रक्षा अलंकरण समारोह 2024 के दौरान शहीद कैप्टन अंशुमन को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया, एनकी पत्नी स्मृति और मां मंजू ने यह सम्मान हासिल किया । 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!