Edited By Kalash,Updated: 08 Apr, 2023 04:03 PM

पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा मौसम की मार के कारण खराब हुई फसल का जायजा लिया गया
पंजाब डेस्क : पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा मौसम की मार के कारण खराब हुई फसल का जायजा लिया गया। इस दौरान किसानों ने राघव चड्ढा से दुख सांझा किया और उन्हें खराब फसल के नमूने दिखाए। उनसे बातचीत करते हुए किसानों ने निवेदन किया कि फसल के इस नुकसान के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री को निर्मला सीतारमण को अवगत किया जाए। इसके बाद राघव चड्ढा ने खराब फसल के नमूनों सहित केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर भेजा।
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब ने देश की खाद्य सुरक्षा में बड़ा योगदान दिया है और केंद्र पंजाब के किसानों के प्रति जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता। उन्होंने पत्र लिख केंद्रीय वित्त मंत्री से किसानों के लिए विशेष पैकेज देने पर विचार करने के लिए आग्रह किया है ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here