Edited By Vatika,Updated: 08 Mar, 2024 09:25 AM

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा। आज से अगले 2 दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी तो वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 60 घंटों के अंदर उत्तर भारत के राज्यों में तेज आंधी और बारिश के होगी।

उधर,10 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से टकराने वाला है, जिस कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में फिर से बर्फबारी की संभावना है।