पंजाब के Travel Agents के खिलाफ कड़े Action की घोषणा, मचा हड़कंप

Edited By Vatika,Updated: 17 Feb, 2025 11:42 AM

punjab travel agents action

असली दोषी हैं वह फर्जी ट्रेवल एजेंट जिन्होनें करोड़ों रूपए भी कमा लिए और पंजाब की युवा पीढ़ी का भविष्य भी खराब कर दिया

फगवाड़ा(जलोटा): अमेरिका से ट्रंप सरकार द्वारा निरंतर डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों जिनमें पंजाबी युवा पीढ़ी भी शामिल हैं, को लेकर जहां भांति प्रकार की चर्चाओं और राजनेताओं द्वारा कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। इसी के तहत मासूम पंजाबी युवा पीढ़ी को अमेरिका,कनाडा,यूरोप सहित अन्य विदेशी मुल्कों में अवैध तरीके अपना वहां पर भेजने और अच्छी जिंदगी के सपने दिखा लाखों करोड़ों रूपए वसूलने वाले फर्जी ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ अब अंत तह पंजाब में आप सरकार द्वारा बेहद कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा कर दी गई है।

इसे लेकर खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब पुलिस में डीजीपी स्तर पर इन धोखेबाजों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन जमीनीं हकीकत यह है कि अभी भी जिला कपूरथला सहित पंजाब के अन्य जिलों में शातिर ट्रेवल एजेंटों द्वारा वहीं पुराना खेल बखूबी खेला जा रहा है जो वह बीते कई वर्षों से निरंतर खेल लाखों करोड़ों रूपए कमाते रहे हैं। जिला कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा और जिला जालंधर के जालंधर शहर की ही बात करें तो यहां पर अभी भी कई शातिर ट्रेवल एजेंटों ने बकायदा अपने दफ्तर खोलें हुए हैं जिनके पास ना तो पंजाब सरकार के नियमों अनुसार ट्रेवल एजेंसी का कोई आधिकारिक लाईसैंस हैं और ना ही ऐसा कोई दस्तावेज मौजूद है जिसके आधार पर यह ट्रेवल एजेंट का कारोबार कर सके? बावजूद इसके पंजाब सरकार और पुलिस अधिकारियों के यह दावे हो रहे हैं कि अब प्रदेश में सक्रिय फर्जी ट्रेवल एजेंटो को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।

"पंजाब केसरी" के पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार जिला कपूरथला में महज 1 वर्ष के समयकाल में पुलिस ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों में इन शातिर फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ एक नहीं दो नहीं अपितु करीब 41 पुलिस केस दर्ज किए हैं। बात सिर्फ फगवाड़ा सब डिवीजन की ही की जाए तो फगवाड़ा के थाना सिटी में ही बीते 6 महीनों में पुलिस ने 6 पुलिस केस इन फर्जी ट्रेवल एजेंटों के विरुद्व रजिस्टर किए हुए हैं। अन्य पुलिस थानों जिनमें थाना सतनामपुरा,थाना सदर फगवाड़ा और पुलिस थाना रावलपिंडी शामिल है में कितने मामले दर्ज हुए हैं इसे लेकर आधिकारिक तौर पर आंकड़े नहीं मिल सके हैं। लेकिन उक्त आंकड़ों के हिसाब से जिला कपूरथला और फगवाड़ा पुलिस ने कितने कथित फर्जी ट्रेवल एजेंटों जिनके खिलाफ 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेश्नलस एक्ट 2014 के तहत आन रिकॉर्ड पुलिस केस रजिस्टर हैं को गिरफ्तार किया है यह पता नहीं चल पाया है? नि:संदेह जिला कपूरथला पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया होगा और अनेक आरोपी ऐसे भी होगें जो अभी तक पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे होगें। लेकिन उक्त आकंड़ो को प्रस्तुत करने का मूल उद्देश्य यहीं हैं कि पंजाब के जिला कपूरथला में यदि करीब 1 वर्ष की अवधि में 41 पुलिस केस दर्ज हुए हैं तो पूरे पंजाब के सभी जिलों को मिलाकर यह आंकड़ा कितना बड़ा होगा और पूरे राज्य में कितने बड़े स्तर पर ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंट मासूम पंजाबी युवा पीढ़ी को टार्गेट कर इनको विदेशों में सेटल करने के झूठे सब्ज बाग दिखा किस स्तर पर धोखाधड़ी का बहुत बड़ा खेल निरंतर खेल रही हैं। इस संबंधी ज्यादा लिखे और कहे बिना सारी दास्तां खुद अपनी हकीकत बयान कर रही है।

सवाल यह नहीं हैं कि पुलिस ने सैंकड़ों के हिसाब से पूरे पंजाब में कितने सैंकड़ों फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किए हैं? सौ सवालों का बड़ा दक्ष प्रश्न तो यह है कि पंजाब पुलिस के हर जिले में वहां के एसएसपी कार्यालय के पास इन तथाकथित फर्जी ट्रेवल एजेंटों का पूरा कच्चा चिट्ठा पहले से मौजूद हैं जिस पर यदि अभी भी राज्य के प्रत्येक जिले में सख्त पुलिस एक्शन हों तो पंजाब में अंधेर मचा मासूम पंजाबियों के भोलेपन का पूरा फायदा उठा इनके साथ लाखों करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी कर हमारी पंजाबी युवा पीढ़ी का भविष्य खराब करने वाले इन जालसाज फर्जी ट्रेवल एजेंटों की धरपकड़ हो सकती है और यदि ऐसा होता हैं तो भविष्य में अनेक पंजाबी युवा इनके विदेश में सेंटर करने के झूठे मकड़जाल में फंसने से बच सकते हैं। जरूरत इस बात की है कि अब पंजाब पुलिस पूरी ताकत के साथ ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ बिना किसी दबाब में आए निष्पक्ष ढंग से कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों के कार्यालय पूरी तरह से बंद हों जिनके पास वैध सरकारी दस्तावेज ना हो।

फगवाड़ा में पुलिस फर्जी ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं- एसपी रूपिन्द्र कौर भट्टी
पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए एसपी रूपिन्द्र कौर भट्टी ने बताया कि पुलिस इलाके में सक्रिय फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ बेहद सख्तीं से कार्य कर रही हैं और अब जब पंजाब सरकार द्वारा इस गंभीर मुद्दे संबंधी बेहद सख्त रवैया अपनाए जाने की घोषणा कर दी हैं तो पुलिस और भी सख्तीं से कार्य करेगी। एसपी भट्टी ने बताया कि पुलिस बीते 6 महीनों में थाना सिटी फगवाड़ा में फर्जी ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ करीब 6 पुलिस केस दर्ज किए हैं जिनकों लेकर पुलिस कार्रावाई जारी हैं।  

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!