Edited By VANSH Sharma,Updated: 26 Mar, 2025 05:29 PM

बीते कल देर शाम एक नौजवान का अजनबी व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियारों से मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
तरनतारन (रमन) : बीते कल देर शाम एक नौजवान का अजनबी व्यक्तियों द्वारा तेजधार हथियारों से मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है, जबकि इस दौरान दो और नौजवान घायल भी हो गए हैं। इस संबंध में थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने अजनबी व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयानों में गुरमीत कौर पत्नी बूटा सिंह निवासी गांव बुग्गा ने बताया कि उसका बेटा जसदीप सिंह, जिसकी उम्र 18 साल है और वह जंडियाला चौक में रमदीप औरों के मेडिकल स्टोर पर काम करता है। बीते कल शाम जब वह घर से बाहर अपने दोस्तों के साथ कहीं गया तो उसकी किसी अजनबी व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई। इस मारपीट की सूचना मिलने के बाद वह अपने बेटे विशाल सिंह के साथ जब नजदीकी भट्टा वलीपुर रोड पर पहुंची तो जसदीप सिंह और उसके दो दोस्त गुरमणबीर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी घाटी बाजार गुरू का खूह तरनतारन और हरप्रीत सिंह पुत्र जिंदर सिंह निवासी चौक भान सिंह तरनतारन अजनबी व्यक्तियों से झगड़ा होने के कारण गंभीर चोटें लगने के बाद घायल पड़े थे। इनको जब अस्पताल में ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसके बेटे जसदीप सिंह की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर तरनतारन के मुखी कश्मीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अजनबी व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुलजिमों की तलाश शुरू कर दी है।
