Edited By Vatika,Updated: 31 Oct, 2025 03:50 PM

सरहिंद रोड पर हसनपुर गांव के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया
पटियाला: सरहिंद रोड पर हसनपुर गांव के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पठानकोट डिपो की पंजाब रोडवेज बस और एक ट्रक के बीच जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बस कंडक्टर और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और कार्रवाई शुरू की। घायलों को नजदीकी अस्पताल और राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।