Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 05:15 PM

पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल के साथियों से एन.एस.ए. हटने के बाद उन्हें पंजाब लाने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की एक टीम डिब्रूगढ़ जेल पहुंच चुकी है, जहां से उन्हें पंजाब लाया जाएगा।
पंजाब डैस्क : पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल के साथियों से एन.एस.ए. हटने के बाद उन्हें पंजाब लाने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की एक टीम डिब्रूगढ़ जेल पहुंच चुकी है, जहां से उन्हें पंजाब लाया जाएगा। जानकारी अनुसार अमृतपाल के 2 साथियों को पंजाब पुलिस कल अमृतसर ला रही है। पंजाब पुलिस को अमृतपाल के 2 साथियों प्रधानंमत्री बाजेके और गुरमीत सिंह का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दोनों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं अन्य 5 साथियों को लेकर भी ट्रांजिट रिमांड हासिल करने की कोशिशें जारी हैं।
जानकारी के अनुसार अमृतपाल, पप्पलप्रीत व वरिंद्र विक्की को अभी डिब्रूगढ़ जेल में ही रहना होगा क्योंकि उनकी एन.एस.ए. को लेकर कोर्ट में सुनवाई 22 मार्च को होनी है, जिसके बाद सरकार आगे का फैसला लेगी। बता दें कि 2023 में अजनाला थाने पर हुए हमले संबधी पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस इन सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर ले रही है ताकि उन्हें पूछताछ के लिए पंजाब लाया जा सके।