Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Aug, 2024 10:45 PM
अमृतसर पुलिस ने रविवार को अमृतसर बस स्टैंड इलाके में सर्च अभियान चलाया तथा इस मौके पर होटल मे चैकिंग के दौरान जब दबिश दी गई तो वहां से आपत्तिजनक हालत में कुछ लड़के व लड़कियों को काबू किया गया, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर...
अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने रविवार को अमृतसर बस स्टैंड इलाके में सर्च अभियान चलाया तथा इस मौके पर होटल मे चैकिंग के दौरान जब दबिश दी गई तो वहां से आपत्तिजनक हालत में कुछ लड़के व लड़कियों को काबू किया गया, जिन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी नरिंदर कुमार ने बताया कि वह होटल आर.एस में चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान होटल में ये लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। इन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेड के दौरान पाया गया कि उक्त होटल में कमरा लेने वाले लड़कों व लड़कियों से होटल के संचालक व मैनेजर ने कोई भी पहचान पत्र व दस्तावेज नहीं लिया था। इसलिए हिरासत में लिए गए लड़के और लड़कियों की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर लड़का-लड़की बालिग पाए गए तो उनको छोड़ दिया जाएगा, शेष पर जो भी सामने आएंगे उन पर कानून के तहत कारवाई कर दी जाएगी। उधर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल होटल मैनेजर और होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है कि उन्होंने रजिस्टर पर एंट्री क्यों नहीं की। देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच चल रही थी।