Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2024 02:03 PM
एक बार फिर पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसकी जानकारी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है।
अमृतसर: एक बार फिर पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसकी जानकारी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। डी.जी.पी. ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर पुलिस ने एक सफल ऑपरेशन चलाया, जिसमें यू.के. हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
इस ऑपरेशन के दौरान 4.5 किलो हेरोइन, 2 ग्लॉक पिस्तौल (9 मि.मी.), 2 पिस्तौल (30 बोर), 1 पिस्तौल (32 बोर), 1 जिगाना पिस्तौल (30 बोर), 16 जिंदा कारतूस, 1.5 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि एन.डी.पी.एस. व आर्म्स एक्ट के तहत थाना घरिंडा, अमृतसर में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here