Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Mar, 2024 06:14 PM
SSP पठानकोट के दिशा-निर्देशों अनुसार नशों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत आज शाहपुर कंडी पुलिस ने एक बड़ी करवाई करते हुए गांव भब्बर निवासी एक व्यक्ति को अफीम के 400 पौधों सहित गिरफ्तार किया है।
जुगियाल (स्माइल) : SSP पठानकोट के दिशा-निर्देशों अनुसार नशों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत आज शाहपुर कंडी पुलिस को ओर से एक बड़ी करवाई करते हुए गांव भब्बर निवासी एक व्यक्ति को अफीम के 400 पौधों सहित गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- Voters के लिए जरूरी खबर, Election से पहले कर लें ये जरूरी काम
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शाहपुर कंडी प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि एस.आई. सोमलाल अपनी टीम के साथ भब्बर चौक पर मौजूद गश्त के दौरान मोजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली के गांव भब्बर निवासी सुरेंद्र सिंह सोमी सपुत्र ओंकार सिंह ने अपने घर के पीछे अपनी 2 मरले जगह पर अफीम की खेती कर रखी है। अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो उक्त व्यक्ति अफीम के पौधों सहित पकड़ा जा सकता है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने बताई गई उक्त जगह पर छापेमारी की जहां पूछताछ करने पर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पौधे उसने खुद अपनी जमीन पर लगाए हैं। इसके बाद थाना शाहपुर कंडी पुलिस ने सुरेंद्र कुमार पर एनडीपीएस की धारा 15-61- 85 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि दोषी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा हाल