Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2025 02:51 PM

समाचार लिखे जाने तक रिकार्ड की जांच कर रहे थे।
बनूड़ (गुरपाल): बनूड़ से राजपुरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ई.डी. की टीम द्वारा छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार, टीम सुबह करीब साढ़े 9 बजे हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों में अस्पताल पहुंची।
टीम ने अस्पताल के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और इस रेड बारे प्रबंधकों को पता लगने पर वह अस्पताल से रफूचक्कर हो गए। इस टीम में 8 से 10 सदस्य हैं जो समाचार लिखे जाने तक रिकार्ड की जांच कर रहे थे।
मीडिया के अस्पताल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा प्रत्येक व्यक्ति को पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ज्ञान सागर अस्पताल पहले भी विवादों में घिरा होने के कारण बंद हो गया था लेकिन फिर से खुल गया था। अब, यहां टीम पहुंचने पर फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है।