Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2025 12:36 PM

पंजाब सरकार ने शुक्रवार, 30 मई 2025 को श्री गुरु अर्जन देव जी
चंडीगढ़/पंजाब: पंजाब सरकार ने शुक्रवार, 30 मई 2025 को श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यह गजटेड छुट्टी होगी, जिसके चलते सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
इस तरह पंजाब में लगातार तीन दिन की लंबी छुट्टियां (30, 31 मई और 1 जून) लोगों को मिल रही हैं, जो कि एक लंबे वीकेंड का बेहतरीन मौका बन गई हैं। खासतौर पर स्कूलों में 1 जून से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की शुरुआत हो रही है, जिससे बच्चों और परिवारों के लिए यह समय घूमने या धार्मिक स्थलों पर जाने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।