Edited By Kamini,Updated: 12 Aug, 2023 02:13 PM

76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के लोगों को 76 नए आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने जा रहे हैं। इस संबंधी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस करके जानकारी दी।
पंजाब डेस्क: 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के लोगों को 76 नए आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने जा रहे हैं। इस संबंधी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रैंस करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार 76वें स्वतंत्रता दिवस पर 76 नए मोहल्ली क्लीनिक खोलने जा रही है। 14 अगस्त को पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 76 मोहल्ला क्लीनिक का उद्धाटन करेंगे।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 14 अगस्त को पायलट प्रोजैक्ट भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के 40 अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। पूरे राज्य में अब तक 583 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं और लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में 40 से उपर की उम्र के लोगों के टैस्टिंग शुरू की जा रही है, जिसमें लोगों को काफी सहूलत मिलेगी। इससे लोगों को पता चल जाएगा उन्हें कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है, जिसके समय रहता ईलाज शुरू किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए खुलने जा रहे मोहल्ला क्लीनिक आई.टी. बेस्ड होंगे। इनमें 3 प्रकारके टैहबलेट्स डाक्टर, फार्मासिस्ट व रजिस्ट्रेशन के पास रहेंगे, जिसके जरिए सारा मेडिकिल रिकार्ड डिजिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 550 हाऊस सर्जन 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन ड्यूटी पर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले एमडी-एमएस पोस्ट ग्रैजुएट डाक्टरों को नौकरी पर रखा गया है। अब एक नई पहल करते हुए छात्रों पोस्ट ग्रैजुएट एमडी-एमएस करने आने वालो को कोर्ट की शर्त के अनुसार नौकरी पर रखा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर ने कहा कि कि पंजाब के 40 अस्पताल अपग्रेड किए जाएंगे, जिनमें 19 जिला अस्पताल, 6 सब डिवीजन अस्पताल व 15 कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर होंगे। सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला में 233 के करीब ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है। इसी के साथ ही 25-25 सीटें पटियाला और अमृतसर में बढ़ाई जा रही हैं। अमृतसर में कैंसर अस्पताल में पैट सीटी-स्कैन, न्यूकलर मेडिसिन का विभाग शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी केयर, सैकेंडरी केयर, टर्शरी केयर पर काम किया जा रहा है।
स्वासथ्य मंत्री बलबीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने एनएचएम (NHM) का पैसा रोक दिया है। केंद्र सरकार ने पैसा रोक दिया है, हमारा काम नहीं रोक सकती। मोहल्ला क्लीनकों में राज्य सरकार का पैसा लगा है। अब मोहल्ला क्लीनिक सरकार अपने खर्च पर खोल रही है। आम आदमी क्लिनिक से अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आम आदमी क्लिनिक का शुभारंभ पिछले साल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा करता या नशे के टीके लगाते हुए पहली बार पकड़ा जाता है तो उसे नशा छुड़ाओ केंद्र भेजा जाएगा और उसका इलाज करवाया जाएगा। 2 या 3 बार उसे मौका दिया जाएगा। जो लोग नशे की तस्करी करते हैं उन्हें जेल में भेजा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here