Edited By Kamini,Updated: 03 Mar, 2025 01:50 PM

जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है।
बठिंडा (विजय वर्मा) : जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में बीड़ तालाब गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया।
एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने बताया कि इस कार्रवाई में सूरज कुमार और उसकी पत्नी कुलविंदर कौर की अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन दोनों के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई थी, जिसे आज तोड़ दिया गया।

एसएसपी ने आगे बताया कि बठिंडा में नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे नशा तस्करी की किसी भी सूचना को पुलिस के साथ सांझा करें, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here