Edited By VANSH Sharma,Updated: 25 Mar, 2025 11:09 PM

पंजाब सरकार ने हाल ही में लोकर बॉडी विभाग को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
अमृतसर : पंजाब सरकार ने हाल ही में लोकर बॉडी विभाग को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जानकारी मुताबिक लोकल बॉडी विभाग के विशेष सचिव तेजवीर सिंह के आदेश पर विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर राजीव सेखड़ी को उनके पद से हटा दिया गया है। लेकिन सेखड़ी अपने मुख्य इंजीनियर के पद पर बने रहेंगे।
सेखड़ी को पद से हटाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। फिलहाल लोकल बॉडी विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर का पद खाली है, इस पर किसी भी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है।