Punjab : ब्लैकमेल कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 लड़कियां गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Mar, 2024 11:11 PM

punjab gang involved in blackmailing and looting busted

फगवाड़ा पुलिस ने तेजधार चाकू की नोक पर मासूम लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे लूटपाट करने में शामिल 14 लड़कियों को गिरफ्तार पर इनके हवाले से लूटी गई नगदी, चाकू इत्यादि बरामद की है।

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा पुलिस ने तेजधार चाकू की नोक पर मासूम लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे लूटपाट करने में शामिल 14 लड़कियों को गिरफ्तार पर इनके हवाले से लूटी गई नगदी, चाकू इत्यादि बरामद की है। एसएचओ गौरव धीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वीरेंद्र सिंह पुत्र राम आसरा वासी बुड्ढा थेह ब्यास जो कि छात्र है ने शिकायत दी थी कि उससे 6 विदेशी लड़कियों ने डरा धमकाकर तेजधार चाकू की नोक पर ब्लैकमेल करते हुए ज़बरदस्ती 1500 रुपए लूटे हैं। इस दौरान उसकी मारपीट भी लड़कियों द्वारा की गई है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि मूल रूप से कीनिया और युगांडा कि यह विदेशी लड़कियां इलाके में मासूम लोगों को निशाना बना उनको ब्लैकमेल कर लूटपाट इत्यादि करती हैं। पुलिस ने कीनिया और युगांडा मूल की 6 लड़कियों के खिलाफ थाना सतनामपुरा में मामला दर्ज कर इनको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विदेशी लड़कियों के हवाले से लूटपाट करने के दौरान प्रयोग हुआ चाकू सहित लूटी गई 1500 नगदी भी बरामद की है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब के Schools का समय 1 अप्रेल से बदला, जानें क्या है नई Timing

इसी तर्ज पर अन्य मामले में थाना सतनामपुरा फगवाड़ा की पुलिस को अरविंदर कुमार उर्फ साबी पुत्र जसपाल वासी नानक नगरी थाना सतनामपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे पंजाबी मूल की प्रतीत हो रही 8 लड़कियों के गैंग ने लिफ़्ट के बहाने 1200 रुपए चाकू की नोक पर लूटे हैं। पीड़ित अरविंदर कुमार उर्फ साबी ने बताया कि लड़कियों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए मारपीट भी की है। पुलिस ने 8 लड़कियों को गिरफ्तार कर इनके हवाले से तेज धार चाकू सहित लूटी गई 1200 रूपए की नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी लड़कियों के गैंग के खिलाफ धारा 341,384,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने सभी आरोपी लड़कियों को अदालत में पेश कर मॉडर्न जेल कपूरथला में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला लोगों में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस जांच जारी है।  

यह भी पढ़ें-  पंजाब में लोकसभा चुनावों की तारीख बदलने की मांग, जानें क्या है कारण

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!