Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2023 12:46 PM

जिला प्रशासन ने इन गांवों के निवासियों को तुरंत सुरक्षित/ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
पंजाब डेस्कः हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद घग्गर नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। जिससे डेराबस्सी के पास मुबारकपुर में बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है। बताया जा रहा है कि इस कारण यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। वहीं प्रशासन ने घग्गर के पास के गांवों को खाली कराने का अभियान शुरू कर दिया है।
उधर, जगतपुर कलां के पास से धुस्सी बांध टूट जाने के कारण दरिया का पानी धुस्सी के पास इलाकों में पहुंच गया है।हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कल पौंग बांध से 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जगतपुरा टांडा, भैणी पसवाल के ऊपरी इलाकों में ब्यास दरिया उफान पर आ गई है।
तटबंध में दरार आ गई है, जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।उपायुक्त डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जगतपुरा टांडा, भैणी पसवाल, चिचियां चोरियां, पखोवाल, दाऊवाल, खैहिरा, दलेरपुर, पदाना, छीना बेट, नडाला गांवों के ऊपरी इलाकों में ब्यास नदी के टूटने से , जगतपुर कलां, कोहलियां और खारियां गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने इन गांवों के निवासियों को तुरंत सुरक्षित/ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा है।