Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Sep, 2025 03:54 PM

डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने बताया कि केवल निर्धारित समय के दौरान प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।
नवांशहर(त्रिपाठी): दिवाली के मद्देनजर, पटाखे बेचने के अस्थायी लाइसैंस के इच्छुक व्यक्ति 1 से 6 अक्तूबर शाम 5 बजे तक अपने आवेदन उपमंडलवार नजदीकी सेवा केंद्र में जमा करा सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने बताया कि केवल निर्धारित समय के दौरान प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में लॉटरी सिस्टम द्वारा पटाखे बेचने के अस्थायी लाइसैंस जारी करने के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन्हें अस्थायी लाइसैंस जारी किया जाएगा, केवल वे ही व्यक्ति पटाखे बेचने के लिए अधिकृत होंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता भी अधिकृत व्यक्तियों से निर्धारित स्थानों पर से ही पटाखे खरीदें और अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक व्यक्ति एक ही आवेदन प्रस्तुत कर सकता है और एक से अधिक आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here