Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 05:26 PM

3 दिन पहले लापता चल रहे युवक का शव धनेठा गांव के नजदीक से गुजरती भाखड़ा नहर से बरामद होने की सूचना है।
समाना : 3 दिन पहले लापता चल रहे युवक का शव धनेठा गांव के नजदीक से गुजरती भाखड़ा नहर से बरामद होने की सूचना है।
जांच अधिकारी सदर पुलिस के एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि मृतक परमिंदर सिंह (33) पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी गांव काहनगढ भूतना के भाई सुखविंदर सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाए बयान के अनुसार राजमिस्त्री के तौर पर काम करने वाला परमिंदर सिंह मानसिक बीमारी से ग्रस्त था। अधिक शराब पी लेने पर वह एग्रेसिव हो जाता था। इसी प्रकार उसने एक बार अपने को आग लगाकर बुरी तरह झुलसा भी लिया था। तीन दिन पहले 18 अप्रैल को घर से लापता होने पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित करने उपरांत उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में गोताखोर टीम द्वारा गांव धनेठा से गुजरती भाखड़ा नहर में रविवार को एक शव तैरता हुआ पाए जाने पर पुलिस को सूचित किया गया। शरीर पर जलने के निशान होने संबंधी सूचना दिए जाने पर परिवारिक सदस्यों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कर ली। अधिकारी के अनुसार दर्ज करवाए बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 तहत पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया।