Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2025 01:12 PM

पंजाब में लगातार 3 सरकारी छुट्टियां आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार 3 सरकारी छुट्टियां आ रही है। दरअसल, 14 मार्च दिन शुक्रवार को देश-भर में होली का त्योहार मनाया जा रह है। इसके मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे। पंजाब सरकार द्वारा इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही 15 मार्च शनीवार और 16 मार्च को रविवार को सरकारी कर्मचारियों की हफ्तावरी छुट्टी रहेगी। इस कारण लोगों की मौज रहेगी।
बता दें कि होली का त्योहार भारत में यह बहुत पुरातन समय से मनाया जाने वाला त्यौहार है। हर धर्म के लोग होली को पूरी श्रद्धा से मनाते आए हैं। खास तौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार आदि प्रदेशों में तो यह त्यौहार जुनून की हद तक मनाया जाता है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने खालसा की संरचना करने के बाद वर्ष-1757 में चैत्र बदी 1 वाले दिन होली से अगले दिन होला-मोहल्ला नाम का त्यौहार मनाना शुरू किया।
श्री आनंदपुर साहिब में होलगढ़ नामक स्थान पर गुरु जी ने होले मोहल्ले की रीति शुरू की। भाई काहन सिंह जी नाभा ‘गुरमति प्रभाकर’ में होले मोहल्ले बारे बताते हैं कि होला मोहल्ला एक बनावटी हमला होता है, जिसमें पैदल तथा घुड़सवार शस्त्रधारी सिंह दो पार्टियां बनाकर एक खास जगह पर हमला करते हैं। भाई वीर सिंह जी ‘कलगीधर चमत्कार’ में लिखते हैं कि मोहल्ला शब्द से भाव है, ‘मय हल्ला’। मय का भाव है ‘बनावटी’ तथा हल्ला का भाव है ‘हमला’।